New Shayari In Hindi - वो पास रहकर भी बहुत दूर हैं
वो पास रहकर भी बहुत दूर हैं, हर पल खफा खफा मेरे हुजूर हैं।
हम रूठ के भी ना रूठ सके उनसे, के दिल के हाथों मजबूर हैं।
They are far away even after being close, I am happy every moment.
We are helpless at the hands of his heart, even if we could not get angry with him.
New Shayari In Hindi - मेरे हाल से वाकिफ ना है
मेरे हाल से वाकिफ ना है वो, बस मेरे लहजे से खफा हो गए।
दिल में ठहर कर देखते, वो दिल के हर कोने का पता हो गए।
He is not aware of my condition, he just got annoyed with my tone.
Staying in the heart, he became aware of every corner of the heart.
New Shayari In Hindii - बयां कर भी देते
बयां कर भी देते दिल का दर्द, अगर किसी का दर्द से नाता होता।
मेरे दर्द की गहराई वो ही समझ पाता, जो दर्द में कभी रोया होता।
Even if you describe the pain of the heart, if someone had a relationship with the pain.
The depth of my pain could be understood only by those who would have cried in pain.
New Shayari In Hindi - हर गम ए दर्द से वास्ता
हर गम ए दर्द से वास्ता रहा है हमारा, हर दर्द का मरहम जानते हैं।
फिर भी दिल का जख्म हरा रखा है, के आज भी उसे महबूब मानते हैं।
We have been related to every sorrow and pain, we know the ointment of every pain.
Still the wound of the heart is kept green, that even today he considers him as a lover.
New Shayari In Hindi - ख्वाहिशों से रफ्फू करू
कभी ना मुकम्मल होने वाले इस प्यार के क्या ख्वाब बुनू।
बिखरने दू इसे कतरा कतरा, या ख्वाहिशों से रफ्फू करू।
What dreams of this never-ending love?
Let it be scattered, or let it be darkened with desires.
New Shayari In Hindi - लत है के छूटती नहीं,
लत है के छूटती नहीं, तुम्हें मिलने की फुर्सत मिलती नहीं।
ये कलम भी बेवफा, तुम्हारे सिवाय कुछ और लिखती नहीं।
It is an addiction that does not go away, you do not get the time to meet.
This pen is also unfaithful, does not write anything except you.
New Shayari In Hindi - कभी फुर्सत मिले तो
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर।
तेरी बेरुखी ने दिल तोड़ा या गुरुर।
If you have time, then definitely think about it.
Your indifference broke your heart or pride.
New Shayari In Hindi - हम जब भी सिसक सिसक के
हम जब भी सिसक सिसक के रोते हैं, तन्हा अकेले में रोते हैं।
के मेरी बर्बादी का तमाशा देखने, मुझे रुलाने वाले भी आते हैं।
Whenever we cry with a sob, we cry alone.
To see the spectacle of my ruin, those who make me cry also come.
New Shayari In Hindi - ख़ामोशी में छुपाया
ख़ामोशी में छुपाया दिल का दर्द, शोर शराबा कौन सी मरहम लगाता है।
जख्म देने तो पूरी कायनात है, मगर आंसू पोछने यहाँ कौन आता है।
The pain of the heart hidden in the silence, what ointment is used by the noise.
There is a whole world to hurt, but who comes here to wipe away the tears.
New Shayari In Hindi - झूठे इश्क़ की आबरू
झूठे इश्क़ की आबरू ढकने के लिए हम खामोश रहते हैं।
इश्क़ बदनाम ना हो जाये, इसलिए चुप रह कर सहते हैं।
We remain silent to cover the face of false love.
Love should not be disgraced, so they suffer in silence.
New Shayari In Hindi - कुछ खोने का दर्द
कुछ खोने का दर्द तब नहीं होता, जब सब्र करना सीख लेते हैं।
नहीं तो इश्क़ में टूटे दिल के किस्से चैन से कहा सोने देते हैं।
The pain of losing something does not happen when you learn to be patient.
Otherwise, the tales of a broken heart in love let you sleep peacefully.
New Shayari In Hindi - कभी था तो दिल मेरा
कभी था तो दिल मेरा, अब किसी का बना खिलौना है।
उसके हंसने पर हंसना, उसके उदास होने पर रोना है।
Once it was my heart, now it is a toy made by someone.
To laugh when he laughs is to cry when he is sad.
तुम्हारे रहम ओ कर्म से चलती हैं ज़िंदगी की सांसे,
तुम्हारे बिन तो ये दिल भी लगता ना कहीं।
यूँ तो बहुत चीजे मायने रखती हैं जीने के लिए।
मगर तुम्हारे बिना तो ज़िंदगी का भी कोई मायना नहीं।
Your mercy o karma moves the breath of life,
Without you, even this heart feels like nowhere.
Well, many things matter for living.
But without you there is no meaning of life.
वो तक़दीर तो नहीं मेरी, फिर भी जतन हर बार करते हैं।
पाने से पहले ही कहीं खो ना दू, इस डर से बहुत डरते हैं।
That fate is not mine, yet they do it every time.
I am very afraid of this fear that I should lose somewhere before getting it.
जिधर नज़र उठती हैं, हर चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है।
ये क्या हुआ है मुझे, तेरे चेहरे सिवाय कुछ और ना भाता है।
Wherever you look, your face is visible in every face.
What has happened to me, I do not like anything other than your face.
कहने का तजुर्बा नहीं, मेरी ये पहली पहली मोहब्बत है।
मैं रंक तू राजा ये भेद बड़ा, ये कैसी खुदा की इनायत है।
No experience to say, this is my very first love.
I rank you king, this distinction is big, what kind of grace is this God.
निभाओगे या तोड़ जाओगे, ये मोहब्बत तो हमारी है।
तेरे सिवाय देखा ना कोई सपना, आगे मर्जी तुम्हारी है।
Will you live or break, this love is ours.
Haven’t seen any dream except you, next wish is yours
©hindishayariweb