Intezaar Shayari - वो ही खिलौना बना खेला दिल से,
वो ही खिलौना बना खेला दिल से, जिस पर था गहरा एतबार।
आँखों में झूठी मोहब्बत दिल के फरेब ने बक्सा बस इंतजार।
He played the same toy with his heart, on which there was deep concern.
False love in the eyes, the deception of the heart made the box just wait.
Intezaar Shayari - सब कुछ लूटा के भी,
सब कुछ लूटा के भी, हासिल कर पाए ना तेरा प्यार।
रंजो गम उठा के भी, मुक़ददर इश्क़ में हुआ इंतजार।
Even after looting everything, I could not get your love.
Even after Ranjo woke up, I waited in love.
Intezaar Shayari - बिच मझधार अटके,
बिच मझधार अटके, तमाम उम्र इश्क़ में साहिल ना मिला।
बाद सदियों के इंतजार, जिसको चाहा वो दिल ना मिला।
Stuck in the middle, Sahil was not found in love all his life.
After waiting for centuries, the one who wanted did not get the heart.
Intezaar Shayari - कभी आकर देखो,
कभी आकर देखो, कैसी गुजरती है तेरे इंतजार में।
कोई फूल ना खुशबू, बेरंग होती है जिंदगी बहार में।
Come sometime and see how it is waiting for you.
No flower nor fragrance, life is colorless.
Intezaar Shayari - कोई होश ना खुद की खबर है
कोई होश ना खुद की खबर है, बस मूरत बने तेरे इंतजार में।
कोई दीवानी कहता है कोई गहरा समंदर मुझे अधूरे प्यार में।
There is no sense of self, just waiting for you to become an idol.
Some addict says that some deep sea is in my incomplete love.
Intezaar Shayari - हजार दफा समझाया दिल को,
हजार दफा समझाया दिल को, फिर भी तड़पता है तेरे वियोग में।
आँखों को लगा रोग तेरे इंतजार का, दूजी दवा दारू ना इस रोग में।
Explained a thousand times to the heart, still it aches in your separation.
Eyes felt the disease waiting for you, no other medicine was drunk in this disease.
Intezaar Shayari - वफ़ा करके भी तन्हां रहा,
वफ़ा करके भी तन्हां रहा, बस पलके बिछाए हैं प्यार में।
कोई आश ना उम्मीद, बस तेरी छवि ढूंढते हैं इंतजार में।
Stayed lonely even after being faithful, just laid my eyelids in love.
No hope, no hope, just waiting for your image.
Intezaar Shayari - जिन राहों से तू गुजरता था,
जिन राहों से तू गुजरता था, उस डगर को घर बनाया तेरे इंतजार में।
अधूरा पता ले के निकली थी, तेरी खबर ना लगी मुझे सारे संसार में।
The roads through which you used to pass, made that road a home, waiting for you.
Came out with incomplete address, I did not get your news in the whole world.
Intezaar Shayari - वो मुसाफिर चला गया,
वो मुसाफिर चला गया, जगा के मेरे दिल में प्यार।
सब लूट ले गया मुझसे, शेष रहा तो बस इंतज़ार।
That traveler has gone, wake up the love in my heart.
Got all the loot from me, if only the rest, just wait.
Intezaar Shayari - हालात तो ना मिलन के हैं,
हालात तो ना मिलन के हैं, मगर उम्मीद जिन्दा हैं इंतजार की।
जन्म तो हुआ बड़ा ना हो सका, बड़ी छोटी उम्र थी मेरे प्यार की।
The situation is not of meeting, but hope is alive and waiting.
I was born, I could not grow up, my love was very young.
Intezaar Shayari - आँखे नम रखी
आँखे नम रखी जब से अधूरे प्यार में।
रास्ते को घर बनाया उनके इंतज़ार में।
Eyes kept moist ever since in incomplete love.
Made the way home waiting for them.
Intezaar Shayari - उसके आने की खबर
उसके आने की खबर ना महके फूल अब की बहार में।
बेजान सी हो गई आँखें, सुख गया नीर उसके इंतज़ार में।
The news of his arrival did not smell like flowers in the spring of now.
The eyes became lifeless, the neer was waiting for him.
Intezaar Shayari - मैं ढलती उम्र की फसल,
मैं ढलती उम्र की फसल, कोई ख्वाहिश ना बहार की।
ये जान लगा है मुझे बेवजह बीती घड़ियां इंतजार की।
I am the crop of old age, I don’t have any desire.
It seems to me that I have been waiting unnecessarily for the past hours.
Intezaar Shayari - मेरे अश्क सूखने से पहले,
मेरे अश्क सूखने से पहले, काश खत्म हो जाये घड़ियां इंतज़ार की।
मिटा दिए दिल के अरमान, आखरी रही ख्वाहिश उसके दीदार की।
I wish the clocks waited before my hair dried up.
The desires of the heart were erased, the last wish remained for his vision.
Intezaar Shayari - लाल हुई आँखे मेरी
लाल हुई आँखे मेरी बहते बहते उसके इंतज़ार में।
बस रह गया उसकी राह तकना मेरे इख्तियार में।
My red eyes were flowing in wait for him.
It was only in my power to wait for him.
Intezaar Shayari - भूलना तो चाहा,
भूलना तो चाहा, मगर भूल जाना मेरे इख़्तियार में कहाँ।
जो पास होने में सुकु था, वो करार अब इंतज़ार में कहाँ।
Wanted to forget, but to forget where is in my power.
The one who was happy to pass, where is that Comfort now waiting?