Popular Destinations In Jammu And Kashmir

जम्मू कश्मीर 

धरती पर अगर स्वर्ग की सैर करनी हो तो जम्मू कश्मीर एक मात्र स्थान है स्वर्ग के अहसास के लिए। कश्मीर भर्मण की बात करें तो यहाँ की उन चुनिन्दा जगहों के बारे में जानते हैं।

वैष्णों देवी मंदिर

वैष्णों देवी मंदिर - कटरा की पहाड़ियों में विराजमान हैं वैष्णों देवी, जिनके दर्शन के लिए विश्व भर से लोग आते हैं।

अमरनाथ

अमरनाथ - कहा जाता है की भगवान शिव ने इस गुफा में माता पार्वती के अमृत्व का रहस्य बताया था इसलिए इसका नाम अमरनाथ पड़ा, यहाँ की दूसरी खास बात ये है की पानी की बूंदों से स्वतः ही बनता है शिवलिंग।

नाग मंदिर

नाग मंदिर - पटनीटॉप की पहाड़ी पर स्थित प्रकृति की दुर्लभ खूबसूरत घाटियों से घिरा है, इसे भगवान शिव व माता पार्वती का गुप्त स्थान भी बताया जाता है।

श्रीनगर

श्रीनगर - बर्फ बारी का लुप्त उठाने के लिए खूबसूरत झीलों का आनंद लेने के लिए श्रीनगर कश्मीर की खास जगहों में से एक है।

यूसमर्ग घाटी

यूसमर्ग घाटी - श्रीनगर से 50 किलोमीटर यूसमर्ग घाटी प्रकृति प्रेमियो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

सोनमर्ग

सोनमर्ग - कश्मीर का ये खूबसूरत हिल स्टेशन झीलों का अतुल्य आइना है, जहाँ बार बार जाने का दिल करता है।

गुलमर्ग

गुलमर्ग - जन्नत का जीताजागता साबुत, अप्पसराओ से खिलते हैं फुल यहाँ।