Hill station par boli jane wali love shayari hindi me
दिल ने दी आवाज तुम चले आओ, इन वादियों को यहाँ की घटाओं को तुम्हारा इंतजार है।
मेरी हसरतों को ख्वाहिशो से भर दो, बार बार पुकारे तुझे तेरे लिए मचलता मेरा प्यार है।
फूलों सा तेरा मुस्कुराना, जुगनू सा नैनो को तेरा टिमटिमाना।
तेरे रूप में रंगत भरता है, कश्मीर की वादियों सा शर्माना।
तुम्हारा जिंदगी में आना, लगे कश्मीर की जन्नत लाये हो।
Learn more
होंठ गुलाब से मुस्कुराने लगे, जब से मेरे दिल में आये हो।
मेरे इश्क का नशीब कश्मीर की जन्नत सा हो, जो दिल को लुभाता है।
इतनी सी ख्वाहिश के मुझ में वो रंगत भर दे खुदा, जो तुम्हे भाता है।
Read More - Hill station par boli jane wali love shayari hindi me