Table of Contents
Shayari Love - खोये खोये से रहते हैं,
खोये खोये से रहते हैं, हम उसके आने की राह तकते हैं।
कहीं प्यार तो नहीं हुआ, जो उसके दीदार को तरसते हैं।
We live by the lost, we wait for its arrival.
Somewhere there is no love, those who yearn for his presence.
Shayari Love - नज़रे बिछी हैं राहों में,
नज़रे बिछी हैं राहों में, आज दिल भी धड़का है जोरो से।
उसे देखू तो करार पाऊ, बिन उसके तड़पा है जोरो से।
The eyes are set in the way, today the heart is also beating a lot.
If I see him, I can agree, without him, I am tormented loudly
Shayari Love - एक झलक देखा
एक झलक देखा क्यू उस खूबसूरत चेहरे की ख्वाहिश हो रही है।
फिर मेरे सामने से ओझल न हो, दिल की ये फरमाईश हो रही है।
Have a glimpse of why that beautiful face is being desired.
Then don’t get lost in front of me, this is the request of the heart.
Shayari Love - संग उसके वक़्त कब गुजर जाता है,
संग उसके वक़्त कब गुजर जाता है, पता ही नहीं चलता।
ऐसा क्या जादू है उसकी बातों में, जो दिल ही नहीं भरता।
When his time with him passes, it is not known.
What is the magic in his words, which does not fill the heart?
Shayari Love - कोई आरजू ना और कोई तमन्ना
कोई आरजू ना और कोई तमन्ना, बस मुझे तेरा प्यार मिल जाए।
हम तो हुए दीवाने, तेरे दिल में भी मोहब्बत का फूल खिल जाए।
No love and no desire, just let me find your love.
We are crazy, may the flower of love bloom in your heart too.
Shayari Love - जब जब तुम मिलते हो,
जब जब तुम मिलते हो, लगता है प्यासे को सावन मिल गया है।
तेरा आना लगे बारिश सा, जैसे पतझड़ में गुलशन खिल गया है।
Whenever you meet, it seems that the thirsty has got the season.
Your coming is like rain, like a flower has blossomed in the fall.
Shayari Love - मेरी रातों की नींद उड़ी हैं,
मेरी रातों की नींद उड़ी हैं, कह दो यार मेरा भी तुमसा हाल है।
तेरी मोहब्बत से करार पाए दिल, क्या तेरा भी ऐसा ख्याल है।
I have had sleepless nights, tell me, man, I am in the same condition as you.
My heart can agree with your love, do you also have such a thought.
Shayari Love - ये मुझे क्या हुआ है,
ये मुझे क्या हुआ है, जो हर पल सिर्फ तेरा इंतजार रहता है।
कहीं प्यार का आगाज तो नहीं, जो तुझपे एतबार रहता है।
What has happened to me, who is waiting only for you every moment.
Somewhere there is no beginning of love, which keeps waiting for you.