Friday, April 19, 2024
Homeदेश भक्तिहमारा प्यारा भारत | Our Lovely India

हमारा प्यारा भारत | Our Lovely India

Oue Lovley India Poem

जिस देश का हर अंग गाए मधुर-मीठा संगीतउस मिट्टी का कोई कैसे न होवे मीत!! जो युगों तक कहलाती थी सोने की चिड़िया आज तकनीकों की है वो खोजकर्ता; उसमें से एक मीडिया !! हिमालय है जिसका तिलकगंगा, यमुना उसकी पायलियाजिसके कदम पडे इस सरजमीं परदुश्मनों तक का बदल जाए नजरिया !!
Oue Lovley India
प्रकृति की गोद में खेलकर सरलता है जिसका गहनासदैव है जिसका नारा: हर बैर छोड़ सब मिल-जुलकर रहना!! शिक्षा और कला का वो है विस्तृत विशाल केन्द्रजहाँ राम, येशु और अल्लाह बने सहजता और एकता के केन्द्र !! जहाँ देशप्रेम बहे नस-नस मेंवीर और वीरांगना बने अनगिनत मनुष्य ताकि;देश का स्वाभिमान न हो जाए किसी के वश में!! जहाँ वादियाँ गुनगुनाएँजहाँ नदियाँ नाचती जाएँ चाय के बागान मुस्कुराएँ मसालों की सुगंध हर दिशा घूमती जाए योगा लाखों सपने सँवारेनई पीढ़ी आसमान की बुलंदियाँ छुती जाए जिस देश की हवा में उत्साह, जोश और खुशियों ने हासिल की है महारतस्वर्णिम इतिहास हर कदम पर बनाता जाए हमारा प्यारा भारत!!!!

तस्वीर शायरी इन हिंदी | Tasveer Shayari in Hindi – Lover Photo Poetry

RELATED ARTICLES

Most Popular