Love Shayari, Sweet Love Status, Romantic Shayari, Kya khub Adakari hai

    1919
    love shayari

    Love Shayari, Sweet Love Status – क्या खूब अदाकारी है, हर बात उसकी प्यारी है।

    love shayari

    बहुत खूब भाये मुझे, उसकी तो हर अदा न्यारी है।

    जब सोचु उसकी बातों को,

    उसमे कोई अपना सा नज़र आता है।

    जो हो रहा वो हकीकत है,

    जाने क्यू मुझे कोई सपना सा नज़र आता है।

    भोली सी सूरत उसकी,

    और बातों में बहुत समझदारी है।

    क्या खूब अदाकारी है ………………………..

    ये जो नाता जोड़ा है, माना है दिल का मीत।

    दिल में बसायेंगे, हर हाल निभायेंगे यारी की रीत।

    चाहे जो हाल ऐ दिल हो, छोड़ू ना मैं प्रीत।

    दम में दम आये मुझे, जब हो मेरी दोस्ती की जीत।

    बहुत प्यारा ज़ाहिर पाया,

    हबीब पाके किस्मत सवारी है।

    क्या खूब अदाकारी है ………………………..

    I like it very much, every act of her is beautiful.

    When I think about his words,

    Someone looks like himself in it.

    What is happening is reality

    Why do I feel like a dream?

    Her naive appearance,

    And there is a lot of wisdom in things.

    What a great acting ………………………..

    The bond that this couple has made is believed to be the meeting of the heart.

    Will settle in the heart, will play the rite of yari in every situation.

    No matter what happens, O heart, don’t leave me love.

    Dum me dum aaye me, when my friendship wins.

    found it very cute,

    Habib pake luck is ride.

    What a great acting ………………………..

    Sweet Love Status – मेरी आँखों ने देखा ख़्वाब, ख़्वाब में तुझे पाया है।

    love shayari

    मेरी आँखों ने देखा ख़्वाब, ख़्वाब में तुझे पाया है।

    देख तेरा हंसी चेहरा, वो ख़्वाब मुझे बहुत भाया है।

    ये ख्याल बरक़रार रहे, यू ही झूमता मेरा यार रहे।

    कभी मंदा पड़े ना चेहरे का नूर, महकता उसका संसार रहे।

    गुनगुना उठा है दिल मेरा, जब जब तेरा ख्याल आया है।

    देख तेरा हंसी चेहरा ……………………………………….

    आरज़ू ऐ दिल के ख्वाब टूटे ना,

    कोई आंधी तेरी खुशियाँ लुटे ना।

    कलियों सा खिलना, चिड़िया सा चहकना,

    ये घड़िया सुकून की रूठे ना।

    हर हाल पूरा हो,

    जो ख्वाब मेरी आँखों में समाया है।

    क्या खूब अदाकारी है ………………………..

    My eyes have seen the dream, have found you in the dream.

    See your laughing face, I have liked that dream very much.

    Keep this thought intact, you are my friend.

    Never let the light of the face become dull, May his world be fragrant.

    My heart is humming, whenever I have thought of you.

    See your laughing face ……………………………………….

    Arzoo, O heart’s dreams are not broken,

    May no storm rob you of your happiness.

    blossom like a bud, chirp like a bird,

    These clocks are not happy.

    be fulfilled at all times,

    The dream that is in my eyes.

    What a great acting ………………………..

    Sweet Love Status – कौन कहता है जमीं पर चाँद नहीं,

    love shayari

    कौन कहता है जमीं पर चाँद नहीं,

    हमने देखा, नहीं वो चाँद से कम कहीं।

    खूबसूरत बहुत थी उसकी आँखे।

    बेमिसाल थी उस यार की बातें।

    संग हया, अदाओं की अप्सरा वो,

    खूब भाये मुझे केश उसके लहराते।

    झपकी ना पलकें, निगाहें बस देखती रही।

    हमने देखा, नहीं वो चाँद से काम कहीं।

    अँधेरे में भी उजाला था उसकी चमक से।

    बिखरी थी खुशबू सारे आँगन उसकी महक से।

    जुदा होने का दिल ने चाहा,

    हम तो रंग गए थे उसकी रंगत से।

    आँखे खुली हो या हो बंद, दीखता है चेहरा वही।

    हमने देखा, नहीं वो चाँद से काम कहीं।

    घटाओं सी लहरा रही थी उसकी जुल्फे काली काली ,

    सोचा गुम हो जाऊ कहीं मैं उसके बालों में।

    मैं चलता रहा और खोया रहा उसके ख्यालों में,

    पता ही नहीं चला कब कट गया सफर उसके ख्वाबों में।

    ख़ुशी ये थी जमीं पे चाँद के दीदार हुए तो सही।

    हमने देखा, नहीं वो चाँद से काम कहीं।