Love Shayari - लफ्जों के इंतजार में
लफ्जों के इंतजार में तो उम्र बीत जाएगी,
आँखों में पढ़ लो तुम प्यार का अफसाना।
Age will pass by waiting for words,
You read the story of love in the eyes.
Love Shayari - मेरा रोम रोम
मेरा रोम रोम तुझ को पुकारा करता है,
देखे बिन तेरी सूरत को मुश्किल होता है वक़्त बिताना।
My pore-pore calls you,
It is difficult to spend time without seeing your face
Love Shayari - तेरे शिवाय कोई और ना चाहत
तेरे शिवाय कोई और ना चाहत राखी दिल में,
बहुत भाता है मुझे यार तुमको पलकों पर बिठाना।
Apart from you, no one else wants Rakhi in the heart,
I really like to make you sit on my eyelids.
Love Shayari - हर इबादत में
हर इबादत में खुदा से तेरी मुस्कान मांगी है,
के मेरी आँखों के अश्क चुरा लेता है तेरा मुस्कुराना।
I have asked God for your smile in every prayer,
Your smile steals the tears from my eyes.
Love Shayari - चाहे जैसा रहे वक़्त
चाहे जैसा रहे वक़्त का जिंदगी में बदलना,
बस ना बदलेगा तो तेरे लिए मेरा दिल दीवाना।
No matter how the time changes in life,
If you don’t change then my heart is crazy for you.
Love Shayari - अगर कभी दिल करे रूठने का
अगर कभी दिल करे रूठने का चाहत हो सताने की,
जो मर्जी सजा देना मगर मुझसे कभी आँखे ना चुराना।
If ever the heart wants to get angry, to torture,
Punish whatever you want but never steal your eyes from me.
Love Shayari - सही जाएगी ना
सही जाएगी ना दरमियाँ कोई बेरुखी,
के तेरी बेरुखी से जल जायेगा ये परवाना।
There will be no indifference in between
This license will be burnt due to your indifference.
Love Shayari - ये मोहब्बत की बातें हैं
ये मोहब्बत की बातें हैं अहसास से समझ लेना,
के आता नहीं है ‘जी. शास्त्री‘ को इश्क़ फरमाना।
These are the things of love, understand by feeling,
K doesn’t know ‘G. Shastri to love.
Love Shayari - हकीकत हो या फरेब
हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का।
जादू सा हो रहा मुझ पर तेरी बातों का।
तमन्ना दिल की, अपना सा हो जाये,
ये किस्सा ख्वाबों का, देखा आधी रातों का।
Be it reality or illusion of my eyes.
Your words are working like magic on me.
Heart’s desire, be like your own,
This is the story of dreams, seen at midnight
Love Shayari - मेरे लबों को तेरे नाम की
मेरे लबों को तेरे नाम की हसरत है।
जिंदगी के लिए सिर्फ तेरी जरूरत है।
लब्जो में ना सही आँखों से कह दो,
तुम्हारे दिल में जो मोहब्बत है।
My lips yearn for your name.
Life only needs you.
Say it with your eyes, not in words
the love in your heart
Love Shayari - नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट
नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट, चाहो तो दिल से चाहो यार।
आँखों का रोना दिल का सिसकना, उससे अच्छा ना करो प्यार।
Don’t like adulteration in love, If you want, then you want from your heart, friend.
The crying of the eyes, the sobbing of the heart, don’t love her better
Love Shayari - किसी की नजर ना लगे
किसी की नजर ना लगे के दोनों हाथों से छुपा रखा है मोहब्बत को।
बड़ी मिन्नतों से पाया है, पलकों के पर्दो में छुपाया है इस इनायत को।
Love is hidden with both hands so that no one can see it.
I have found it with a lot of prayers, I have hidden this grace in the curtains of my eyelids
Love Shayari - किस्मत की लकीरों में पाया है
किस्मत की लकीरों में पाया है, फिर क्यों तुझे खोने का डर है।
जिंदगी चले ना बिन तेरे, तू है तो जीवन का चलता सफर है।
I have found you in the lines of luck, then why am I afraid of losing you.
Life does not go on without you, if you are there then the journey of life goes on.
Love Shayari - मेरे लबों को ये कैसी लत लगी,
मेरे लबों को ये कैसी लत लगी, तेरे नाम बिन चैन पाते नहीं।
प्यार है या फरेब, तेरे नाम के शिवाय कोई लब्ज आते नहीं।
What kind of addiction did my lips have, I can’t find peace without your name.
Whether it is love or deceit, no words can be used except your name.
Love Shayari - किया है प्यार तो दिल में मोहब्बत रखना
किया है प्यार तो दिल में मोहब्बत रखना बिना मिलावट की।
धोखा जान ले जायेगा, खता ना होगी किस्मत की लिखावट की।
If you have loved, keep love in your heart without adulteration.
Cheating will take life, there will be no mistake in the handwriting of luck.
Love Shayari - तुम हकीकत हो या फरेब हमारी आँखों का,
तुम हकीकत हो या फरेब हमारी आँखों का, हम नहीं जानते।
तुम्ही जिंदगी तुम्ही दिल की धड़कन, तुम्हे सारा जहां मानते।
We do not know whether you are reality or an illusion of our eyes.
You are the life, you are the heartbeat, the whole world believes in you