Tuesday, December 5, 2023
HomeLabb / Lipsलड़खड़ाते लब्बों की दास्ताँ – Ladakhadaate Labbon Ki Daastaan

लड़खड़ाते लब्बों की दास्ताँ – Ladakhadaate Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - जगजाहिर कर दे जमाना,

जगजाहिर कर दे जमाना, कहीं मैं तड़प कर ना रह जाऊ।

लड़खड़ाते लब्बों की दास्ताँ, कोई अपना हो तो कह जाऊ।

Make it clear that I will not be left in agony

The tales of faltering lobes, if someone is yours, then tell me.

Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - कँपकँपाने लगा है बदन मेरा,

कँपकँपाने लगा है बदन मेरा, आँखें नम रहने लगी हैं।

लड़खड़ाते लब्बों से ये नैना दर्द-ए-इश्क़ कहने लगी हैं।

My body has started trembling, my eyes are moist.

With faltering words, Naina has started saying Dard-e-Ishq.

Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - उदासी छाई,

उदासी छाई, कभी मुस्कुराये थे लब्ब, थी जब किस्मत दीवानी।

कोई अपना सा होता तो कह देते, लड़खड़ाते लब्बों की कहानी।

Sadness prevailed, sometimes there was a smile, when was luck crazy.

If someone was like himself, he would have told the story of the faltering lobbies.

Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - गुजारिश की लड़खड़ाते लब्बों ने,

गुजारिश की लड़खड़ाते लब्बों ने, मगर वो नज़रंदाज़ करते रहे।

वो संग गैरों के मुस्कुराने लगे, और हम थोड़ा थोड़ा मरते रहे।

The faltering words of the request, but they continued to ignore.

He started smiling with the people, and we kept dying little by little

Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - जमाना कहे मुस्कुरा दो फिर

जमाना कहे मुस्कुरा दो फिर, लड़खड़ाते लब्बों को ना मुस्कुराना आता है।

रूह भी मेरी कंपकंपाने लगती है, जब दिल मेरा दर्द-ए-मोहब्बत सुनाता है।

The age says smile, then the wobbly lips do not know how to smile.

My soul starts trembling when my heart narrates my pain-e-love.

Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - काश कुछ ऐसा हो जाए

काश कुछ ऐसा हो जाए, जो गुजर गया वो वक़्त भूल जाऊ।

फिर शायद लड़खड़ाते लब्बों के लिए, मुस्कान मैं ढूढ़ लाऊ।

I wish something like this happens, I can forget the time that has passed.

Then maybe for the wobbly lips, I’ll find a smile

Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - कैसे कहू ये इश्क-ए-दर्द

कैसे कहू ये इश्क-ए-दर्द की दास्तां, कुछ कहने से पहले लड़खड़ाते है लब्ब मेरे।

अब कोई ख्वाहिश ना अरमान है मेरा, सांसे थमने की गुजारिश सुन ले रब्ब मेरे।

How can I tell the story of Ishq-e-Dard, before saying anything, I falter.

Now I have no desire or desire, listen to my request to stop my breath, Lord.

Labbon Ki Daastaan

Labbon Ki Daastaan - उसने खाख किया है मुझे,

उसने खाख किया है मुझे, जिसकी खातिर ये दिल रोया है।

यूं ही नहीं लड़खड़ाते लब्ब, मेरे लब्बों ने बहुत कुछ खोया है।

He has consumed me, for whose sake this heart has cried.

Not only do you falter, my lips have lost a lot.

Labbon Ki Daastaan
- -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

Related News