Table of Contents
Good Night Shayari – चाँदनी चाँद की हो,
चांदनी चाँद की हो, आँखों में ख्वाब हमारा हो।
हम जो भी देखे सपना, उसमे चेहरा तुम्हारा हो।
May the moonlight be of the moon, may the dream in our eyes be ours.
Whatever we see in the dream, your face is in it.
Good Night Shayari – सितारे टिमटिमाये,
सितारे टिमटिमाये, चांदनी जगमगाई है।
यार तुम्हारी याद में हमें नींद ना आई है।
The stars twinkle, the moonlight is shining.
Man, we have not slept in your memory.
Good Night Shayari – परिंदे उड़ चले
परिंदे उड़ चले अपने – अपने घर को, रात ने डाला है डेरा।
नींद मुझे आती नहीं, दिल में ख्याल आँखों में ख्वाब है तेरा।
The birds flew away to their homes, the night has camped.
I can’t sleep, the thought in my heart is the dream in my eyes
Good Night Shayari – हद से गुजरने लगे हैं,
हद से गुजरने लगे हैं, याद तुम्हे करने लगे हैं।
सितारों भरी रात में ख्वाब तुम्हारे देखने लगे हैं।
They have started passing the limit, have started remembering you.
Dreams have started seeing you in the starry night.
Good Night Shayari – एक तेरी याद ही तो है
एक तेरी याद ही तो है जिसके सहारे रात गुजरती है।
तुझे तो फ़िक्र नहीं, तेरी याद ही मेरा ख्याल रखती है।
There is only one memory of you with the help of which the night passes.
You don’t care, only your memory takes care of me.
Good Night Shayari – तुम चले आना ख्वाबों में
तुम चले आना ख्वाबों में हम दरवाज़ा खोल के रखेंगे।
तुझसे है मेरा चैन ओ करार, तेरे आने का इंतजार करेंगे।
You come and come in dreams, we will keep the door open.
Tujhse hai my chain o agreement, will wait for you to come.
रात का इंतजार बेसब्री से रहता है, के ख्वाबो में उनसे मुलाकात होती है।
पूरा दिन गुजरता है उनकी राह तकते तकते, सपनों में उनसे बात होती है।
Eagerly waiting for the night, I meet him in the dream.
The whole day passes while waiting for their path, they talk to them in dreams
रैन का इंतजार है के ख्वाबों में ही सही यार का साथ हो।
कब के बिछड़े हैं, रात सफर में हमदम से मुलाकात हो।
Rain is waiting to have the right friend in dreams.
When are you separated, May you meet Hamdum in the night journey.
दिल की आरज़ू के रात का सफर कभी थम ना जाये।
सपनो में वो आने वाले हैं, ख्वाब कहीं कम ना आये।
The journey of the night of the heart of the heart should never stop.
They are going to come in dreams, dreams do not come down anywhere
तन्हाई की चादर ओढ़ कर रात गुजरते हैं उन्हें याद करके।
इश्क़ तो देखो हमारा, रात गुजार देते हैं राह तकते तकते।
Wearing a sheet of loneliness, the nights pass by remembering them.
Look at our love, we spend the night till the road.
रात फिर सपने में खुद को सूली चढ़ते देखा है, कहीं ये इश्क़ का आगाज तो नहीं।
जो बिछड़ गया था मीत शादियों पहले, कहीं ये उसके दिल की आवाज तो नहीं।
In the night again, I have seen myself crucified in a dream, is this the beginning of love.
The one who got separated before the weddings, is it the voice of his heart?