Table of Contents
Good Morning Quotes सफलता के लिए
हूनर जिसे आता है रूठे को मानाने का, कांच के टुकड़ो को समेटने का,
सफलता वो पाता है जिसे इल्म हो मुश्किल में धर्य बनाये रखने का।
सफलता इंसान से बड़ी तो नहीं होती है मगर जहा आलस्य और डर होता है वहां सफलता बिलकुल भी नहीं जाती, क्योकि सफलता को आलस्य और डर पसंद ही नहीं है, समझना इतना सा है जो शख्स आपको नहीं पसंद है आप उसके पास नहीं जायेगे, बस ये ही सिद्धांत सफलता पर लागु होता है, घबराने से मुश्किल हल नहीं होती, डटकर धर्य के साथ उसका सामना करें आपकी मुश्किल हर जाएगी।
ये हूनर मेरे गांव के एक कुत्ता था उसने सीखाया था।
इस कुत्ते में एक आदत थी ये मोटरसाइकिल के पीछे भागता था और मोटरसाइकिल चलाने वाला व्यक्ति कुत्ते के डर से मोटरसाइकिल तेज चलता था और गिर जाता था और कुत्ता वापिस चला जाता था एक दिन मैं भी उस रास्ते से जा रहा था कुत्ता पीछे भागा मैंने मोटरसाइकिल रोकी, कुत्ता भी रुक गया, मैं फिर चला वो फिर दौड़ा ऐसा चार पांच बार हुआ, फिर मैंने मोटरसाइकिल कुत्ते की तरफ मोड़ दी फिर कुत्ता आगे मैं पीछे, उसके बाद वो कुत्ता मेरे पीछे कभी नहीं दौड़ा 5 – 10 मिनट मेरे ख़राब हुए मगर मुझे एक सीख मिल गई – मुश्किल से डटकर मुकाबला करोगे तो मुश्किल हार जाएगी।
इसलिए मुश्किल वक़्त में धर्य बनाये रखे और घबराये नहीं।
Good Morning Quotes For Success
The skill that knows how to accept the ruth, to wrap the pieces of glass,
Success is attained by those who have the knowledge to persevere in difficulties.
Success is not bigger than a person, but where there is laziness and fear, success does not go at all, because success does not like laziness and fear, it is so much to understand that the person who does not like you, you will not go to him, that’s all. The same principle applies to success, panic does not solve the problem, face it with firm patience, your problem will be defeated.
This skill was a dog from my village, he had taught him.
This dog had a habit, it used to run behind the motorcycle and the person driving the motorcycle used to run fast due to fear of the dog and fell and the dog went back one day I was also going that way the dog ran behind I biked Stopped, the dog also stopped, I walked again, he ran again, this happened four to five times, then I turned the motorcycle towards the dog, then the dog went ahead and back, after that the dog never ran after me for 5 – 10 minutes I was bad but I got a lesson – if you fight hard, the difficulty will be overcome.
So keep patience in difficult times and don’t panic.
Good Morning Quotes और पढ़े
Good Morning Quotes खुशबू और विनम्रता
खुशबू और विनम्रता एक दूजे के सम्मान हैं।
दोनों की तरफ खींचे चले जाते इंसान हैं।
खुशबू और विनम्रता भले ही शब्द छोटे हैं, लेकिन इनका प्रभाव बहुत बड़ा है, छोटे से छोटे फूल की महक से बुरे से बुरा इंसान भी उस फूल की तरफ खींचा चला जाता है, एक खास बात और होती है फूलो में, आप कभी किसी फूल को नष्ट करके देखना फूल नष्ट हो जायेगा मगर उसकी खुशबू की महक उस आवरण में फिर भी जिन्दा रहेगी। और ऐसा ही स्वभाव विनम्रता का होता है। चाहे कोई कितने भी पैसे वाला क्यू ना हो, अगर उसके विचारो में मधुरता नहीं होगी तो उसके पास जानवर भी बैठना पसंद नहीं करेगा तो इंसान का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, कितने गोरे हैं कितने काले हैं, कितने सुंदर हैं ये बातें पल दो पल की मेहमान होती है इन बातों का कोई मोल नहीं है मोल है तो आपकी सुंदर सीरत का इसलिए आपने विचारो को फूलो की खुशबू जैसा बनाइये, फिर देखिये सारा जमाना आपका होगा।
Good Morning Quotes Fragrance and Delicacy
Fragrance and humility are mutual respect.
Human beings are drawn towards both.
Fragrance and humility may be small words, but their effect is very big, even the worst person is drawn towards that flower by the smell of a small flower, there is a special thing in flowers, you have never seen a flower. Seeing it destroyed, the flower will be destroyed, but the smell of its fragrance will still be alive in that cover. And such is the nature of humility. No matter how much money someone is, if there is no sweetness in his thoughts, then even animals will not like to sit near him, then the question of man does not arise, how many are white, how many are black, how beautiful are these things. Moments are the guests, these things have no value, then your beautiful nature is worth it, so make your thoughts like the fragrance of flowers, then see the whole world will be yours.