Eazy Shayari - आँखों में जिंदगी बताने वाले,
आँखों में जिंदगी बताने वाले, आँखे चूराने लगे हैं।
ना मिलने के अब वो नए नए बहाने बनाने लगे हैं।
Those who tell life in the eyes, have started stealing eyes.
Now they have started making new excuses for not meeting
Eazy Shayari - जख्मों पर मरहम लगाने के बहाने
जख्मों पर मरहम लगाने के बहाने सीने में खंजर चलाते हैं।
आजकल आशिक़ ही टूकड़े टूकड़े करके दफनाते हैं।
On the pretext of applying ointment on the wounds, they run daggers in the chest.
Nowadays only lovers are buried in pieces
Eazy Shayari - अभी चाहते मुकम्मल ना हुई
अभी चाहते मुकम्मल ना हुई तो क्या, हम तुम्हे फिर चाहेंगे।
उम्र इस जन्म की गुजरी है, एक और जन्म ले कर आयेंगे।
What if the desire is not fulfilled now, we will want you again.
The age of this birth has passed, will come with another birth
Eazy Shayari - तेरे मुस्कुराने के लिए मुस्कुराते हैं
तेरे मुस्कुराने के लिए मुस्कुराते हैं, वरना कोई वजह ना छोड़ी मुस्कुराने की।
वक़्त ने बहुत रुलाया है मुझको, तुमने भी तो कहाँ कसर छोड़ी सताने की।
I smile just to make you smile, otherwise I don’t leave any reason to smile.
Time has made me cry a lot, you too have left no stone unturned to torture me
Eazy Shayari - जब तू निहारता था
जब तू निहारता था तो सवरते थे, बाद तेरे खुद को कभी सवारा नहीं।
तेरे दिए जख्म तो सह लेंगे, मगर तेरे गम की वजह बनना गवारा नहीं।
When you used to look, you used to ride, after that you never used to ride yourself.
We will bear the wounds given by you, but it is not acceptable to be the reason for your sorrow.
Eazy Shayari - जब भी तेरा जिक्र हुआ है
जब भी तेरा जिक्र हुआ है लब्बो को खामोश रखा है।
के तुझे बेवफा कहना भी, मेरे खुद के लिए सजा है।
Whenever you have been mentioned, I have kept my lips silent.
Even calling you unfaithful is a punishment for me.
Eazy Shayari - नहीं जलते चराग आशियाँ में,
नहीं जलते चराग आशियाँ में, जब से तेरे आने की उम्मीद खत्म हो गई।
अब अंधेरो से मोहब्बत और तन्हाइयो से मुझे घबराहट कम हो गई।
The lamp does not burn in the house, since the hope of your arrival has ended.
Now my love for darkness and my fear of loneliness have reduced.
Eazy Shayari - अब तूम आ कर भी ढूंढ नहीं सकते
अब तूम आ कर भी ढूंढ नहीं सकते, मिटा दिए मैंने मिलने के सारे निशान।
अब तुमसे मोहब्बत ना तुम्हारी हसरत है, खाख कर दिए वो सारे अरमान।
Now you can’t find me even after coming, I erased all the traces of meeting.
Now love with you is not your desire, all those desires have been destroyed.