Table of Contents
Bewafa Shayari - उस बेवफा के लिए
उस बेवफा के लिए क्यों हम झूठे मुस्कुराये जा रहे हैं।
सिसक रहा है दिल, फिर भी आंसू छुपाये जा रहे हैं।
Why are we being falsely smiled for that unfaithfulness?
The heart is sobbing, yet the tears are being hidden.
Bewafa Shayari - कांटा ना चुभ जाये,
कांटा ना चुभ जाये, राहों से कांटे उठाये जा रहे हैं।
उस बेवफा के लिए क्यों खुद को मिटाये जा रहे हैं।
The thorn should not be pricked, the thorns are being lifted from the roads.
Why are you being destroyed for that unfaithfulness?
Bewafa Shayari - उसके हिस्से के सारे गम-ए-दर्द
उसके हिस्से के सारे गम-ए-दर्द तन्हां सीये जा रहे हैं।
क्यों अब भी उसके लिए मर मर के जीये जा रहे हैं।
All the sorrow-e-pain of his part is being worn alone.
Why are you still dying and living for him?
Bewafa Shayari - जिंदगी को बना दिया जहर,
जिंदगी को बना दिया जहर, घूंट घूंट कर पीये जा रहे हैं।
होगा इश्क़ जिन्दा, खुद को झूठी तसल्ली दिये जा रहे हैं।
Life has been made poison, sips are being drunk.
Ishq will be alive, false consolation is being given to himself.
Bewafa Shayari - उसमे अदाकारी छलने की बहुत,
उसमे अदाकारी छलने की बहुत, वो छले जा रहे हैं।
हर छल में एक नया सितम, और हम सहे जा रहे हैं।
There is a lot of cheating in that, they are being deceived.
A new season in every deceit, and we are being saved.
Bewafa Shayari - प्यार बन गला काटा,
प्यार बन गला काटा, हम थोड़ा थोड़ा कटे जा रहे हैं।
कभी हुए ना मेरे, फिर क्यों नाम उसका रटे जा रहे हैं।
Love has become a throat cut, we are getting cut little by little.
Never happened to me, then why is his name being memorized.
Bewafa Shayari - ये कैसा इश्क़ है,
ये कैसा इश्क़ है, जो बिन आंसुओ के रोये जा रहे हैं।
उस बेवफा के लिए, क्यों अपनी हस्ती खोये जा रहे हैं।
What kind of love is this, which is being cried without tears.
For that unfaithful, why are you losing your personality.
Bewafa Shayari - एक बेवफा के लिए
एक बेवफा के लिए आंसू छुपा के मुस्कुराये जा रहे हैं।
उस बेवफा के लिए …………………….
Tears are being hidden and smiling for an unfaithful one.
For that unfaithful………………….