Pages Of The Past - ना पूछो मेरे दर्द की कहानी,
ना पूछो मेरे दर्द की कहानी, अतीत के पन्नों ने चीख चीख के कहा है।
के उसकी ख़ुशी के लिए, ज़माने भर का दर्द मैंने हंस हंस के सहा है।
Don’t ask, the story of my pain, the pages of the past have told screamingly.
For his happiness, I have endured the pain of a lifetime.
Pages Of The Past - कभी कोरे थे अतीत के पन्ने,
कभी कोरे थे अतीत के पन्ने, एक बेहया ने दर्द लिख दिए हजार।
खुद की तबाही कैसे पढू, हर पन्ने पर लिखा मेरा उजड़ा संसार।
Once upon a time there were blank pages of the past, a fool wrote a thousand pains.
How can I read my own destruction, my ruined world written on every page.
Pages Of The Past - सादगी इतनी थी के उसके हर फरेब में,
सादगी इतनी थी के उसके हर फरेब में, मुझे मोहब्बत नजर आती थी।
दिल-ओ-दिमाग पर उसका जादू, के भोली उसकी सूरत नजर आती थी।
The simplicity was so much that in his every trick, I could see love.
His magic on the heart-o-mind, the naive look of his face was visible.
Pages Of The Past - चाह के भी अतीत का पन्ना मिटा ना सके,
चाह के भी अतीत का पन्ना मिटा ना सके, के हर पन्ने पर उसका नाम लिखा था।
रोक ना सके बर्बादी खुद की, जबकि हर पन्ने पर इश्क़ का अंजाम लिखा था।
He could not erase the page of the past even if he wanted, that his name was written on every page.
Couldn’t stop the wastage of himself, while the result of love was written on every page.
Pages Of The Past - अतीत के हर पन्ने को मिटा देना चाहते हैं,
अतीत के हर पन्ने को मिटा देना चाहते हैं, जो हमें याद आके रुलाते हैं।
उसका नाम लिखा है हर पन्ने पर, मिटाने के ख्याल भी राश ना आते हैं।
We want to erase every page of the past, which makes us cry by remembering it.
His name is written on every page, even the thought of erasing does not come.
Pages Of The Past - क्या पढ़ोगे जिंदगी की किताब,
क्या पढ़ोगे जिंदगी की किताब, मेरे अतीत के हर पन्ने पर दर्द लिखा है।
राश नहीं आया, उसका फरेब था के किस्मत मेरी, जो अब तक मिला है।
Will you read the book of life, pain is written on every page of my past.
The fate did not come, his fate was mine, which I have got till now.
Pages Of The Past - मेरे अतीत के पन्नों में ऐसा कोई राज ही नहीं,
मेरे अतीत के पन्नों में ऐसा कोई राज ही नहीं, जो ज़माने से छुपाना पड़े।
लिबास ही कह देते हैं सब, ऐसा कुछ छिपा ही आँखों में, जो दिखाना पड़े।
There is no such secret in the pages of my past, which has to be hidden from time immemorial.
Only the clothes tell everyone, something like this is hidden in the eyes, which has to be shown.
Pages Of The Past - कैसे बेगुनाह कह दू,
कैसे बेगुनाह कह दू, उसके जुल्मों की गवाही अतीत का हर पन्ना देता है।
जब जब याद आये हैं उसके ढाए सितम, वो हर लम्हा मुझे रुला देता है।
How can I say innocent, every page of the past bears testimony to his atrocities.
Whenever I have remembered her two and a half days, she makes me cry every moment.