Table of Contents
Beautiful Short Love Quotes – मेरी नज़रों ने किया ज़िक्र,
मेरी नज़रों ने किया ज़िक्र, हम फ़िदा उस दिन से हैं।
कह दो के प्यार है, तुम्हारे ख्यालों में हम लीन से है।
My eyes mentioned, we are happy since that day.
Tell me that there is love, we are absorbed in your thoughts.
Beautiful Short Love Quotes – तेरी और दिल मेरा लुभाता बहुत है
तेरी और दिल मेरा लुभाता बहुत है, आँखें तेरे सपने देखती हैं।
कहीं मुझे प्यार तो नहीं हुआ है, जो ये तेरे दर्श को तरसती हैं।
You and my heart are very attractive to me, eyes see your dreams.
Somewhere I have not fallen in love, which she craves for your vision.
Beautiful Short Love Quotes – बहुत खूबसूरत हैं तेरी आँखें
बहुत खूबसूरत हैं तेरी आँखें हैं, मुझे जो भाये वो तेरी बातें हैं।
कैसे कहु के मोहब्बत है, तेरे लिए मचलती जो मेरी सांसें हैं।
Your eyes are very beautiful, what I like is your words.
How can I say that I am in love with you, who are my breath.
Beautiful Short Love Quotes – कहीं रूठ ना जाये यार मेरा,
कहीं रूठ ना जाये यार मेरा, जो मैं कर दू इकरार।
डरता हु अपने नशीब से, कही कर ना दे इन्कार।
Don’t get upset, my friend, whatever I do, I agree.
I am afraid of my destiny, do not deny it anywhere.
Beautiful Short Love Quotes – मेरे दिल ने कहा आँखों से,
मेरे दिल ने कहा आँखों से, जरा सम्भल कर रहना।
के मैंने प्यार किया है, उसे ये कभी ना कहना।
दोस्त बन के ही सही, वो यार मेरे साथ तो हैं।
बिन यार के मुश्किल होगा तन्हाई का आलम सहना।
My heart said with my eyes, be careful.
Never tell her that I love you.
That friend is with me only after becoming a friend.
Without a friend, it will be difficult to bear the situation of loneliness.
Beautiful Short Love Quotes – काश कुछ ऐसा हो जाये,
काश कुछ ऐसा हो जाये, मेरी मोहब्बत का उसे अहसास हो जाये।
उसकी अदाओं पर मरता हु, मेरी ये आदत उसके लिए खास हो जाये।
I wish something like this happens, she should feel my love.
I die on his style, this habit of mine should become special for him.
Beautiful Short Love Quotes – महफ़िल में भी तन्हा सा लगे,
महफ़िल में भी तन्हा सा लगे, दिल चाहे रूबरू हो यार मेरा।
उसके दिल में भी प्यार जगा दे, काश ऐसा हो प्यार मेरा।
Feeling lonely even in the gathering, whether your heart is in touch, my friend.
Awaken love in his heart too, I wish my love would be like this.
Beautiful Short Love Quotes – झपकी ना पलकें मेरी,
झपकी ना पलकें मेरी, जब तलक वो मुस्कुराती रही।
उसका मुस्कुराना और होठों की लाली मुझे भाती रही।
यूं तो हज़ारों मिले, मगर उसे निगाहें देखती रही।
बड़ा खूब नज़ारा था, आँखें मिली के वो शर्माती रही।
Don’t blink my eyes, when she kept smiling.
I loved his smile and red lips.
Though he met thousands, but kept looking at him.
It was a great sight, she kept blushing as she met her eyes.
Beautiful Short Love Quotes – निगाहें बिछा के बैठे हैं,
निगाहें बिछा के बैठे हैं, उन राहों पर, जिन राहों से वो गुजरती है।
ये क्या सिलसिला है, रूह मेरी उसके आने की आहट पहचानती है।
Eyes are laid on the roads, the paths through which she passes.
What is this sequence, my soul recognizes the sound of his coming.
Beautiful Short Love Quotes – क्यू तेरा ख्याल है
क्यू तेरा ख्याल है, दिल मेरे से ये सवाल है।
बेक़रार बड़ा बेचैन, तू बता तेरा क्या हाल है।
मोहब्बत तुमसे हुई है, और तेरा ही ख्याल है।
बिन तेरे दिल ना लगे, मेरा भी हाल बेहाल है।
Why do you think, this is a question from my heart.
Very restless, you tell me what is your condition.
Love has happened to you, and you care only.
Without your heart, I am also in trouble.